West Bengal

नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री को ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं

कोलकाता, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । ‘जेन जेड’ आंदोलन से उत्पन्न अशांति को लेकर चिंता जता चुकीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उम्मीद जताई है कि अंतरिम सरकार के दौर में बंगाल और नेपाल का मधुर संबंध कायम रहेगा। शनिवार को उन्होंने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को बधाई दी और विश्वास जताया कि दोस्ती और सहयोग अटूट रहेगा।

शनिवार को सोशल मीडिया पर ममता ने लिखा, “नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए मैं माननीय सुशीला कार्की को अपनी शुभकामनाएं देती हूँ।”

उन्होंने आगे लिखा, “पश्चिम बंगाल की नेपाल के साथ सीमा लगती है और दोनों देशों की जनता के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। हम पड़ोसी के रूप में दोस्ती और सहयोग के गहरे बंधन को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।”

सुशीला कार्की नेपाल के इतिहास में पहली महिला सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रही थीं। अब 72 वर्ष की उम्र में वे नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। उन्होंने शुक्रवार रात राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की मौजूदगी में शपथ ली।

मंगलवार को के. पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद आंदोलनकारियों के एक वर्ग ने काठमांडू के निर्दलीय मेयर और लोकप्रिय रैपर बलेन्द्र शाह (बलेन) का नाम अगले प्रधानमंत्री के रूप में सुझाया था। लेकिन अंततः आंदोलनकारियों के बड़े हिस्से ने सुशीला कार्की को समर्थन दिया, जिसके बाद वे अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top