
कोलकाता, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी पांच अगस्त को पश्चिम मिदनापुर और हुगली जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लेंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री के इस दौरे में पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल और चंद्रकोणा तथा हुगली जिले के आरामबाग शामिल हो सकते हैं। इसके बाद वह झारग्राम रवाना होंगी। बताया गया है कि अगले दिन ममता बनर्जी झारग्राम में ‘भाषा आंदोलन’ रैली की अगुवाई करेंगी।
बाढ़ की स्थिति को लेकर राज्य सरकार गंभीर चिंता जता चुकी है। राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने बताया कि घाटाल सब-डिविजन में हालिया बाढ़ से करीब दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में मौजूद दमोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा अपने बांधों से जल प्रबंधन में लापरवाही बरती गई, जिससे हालात और बिगड़े। मंत्री ने दावा किया कि घाटाल की यह बाढ़ 1978 के बाद की सबसे भीषण बाढ़ है।
बाढ़ से राहत और पुनर्वास कार्य की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं, विपक्षी दल डीवीसी और राज्य सरकार के बीच समन्वय की कमी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
