West Bengal

ममता बनर्जी बुधवार को करेंगी झाड़ग्राम में ‘भाषा रैली’ का नेतृत्व, सुरक्षा चुस्त

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह अगस्त बुधवार को झाड़ग्राम में ‘भाषा रैली’ का नेतृत्व करेंगी। यह रैली भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी लोगों पर कथित हमलों के खिलाफ विरोध स्वरूप आयोजित की जा रही है, इसके लिए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार शाम बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी पूरी हो गई है। इसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे। शांतिनिकेतन और कोलकाता में पहले ही ऐसी दो रैलियों का आयोजन कर चुकी मुख्यमंत्री अब जंगलमहल के आदिवासी बहुल इलाके झाड़ग्राम में सड़क पर उतरेंगी।

राजबाड़ी मोड़ से सर्कस मैदान तक यह रैली निकाली जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री विभिन्न समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों और जनजातीय समुदायों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगी।

मुख्यमंत्री की इस यात्रा और रैली की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए पिछले हफ्ते बुधवार को कोलकाता के विधानसभा भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम, झाड़ग्राम जिला तृणमूल अध्यक्ष और विधायक दुलाल मुर्मु, बिनपुर के विधायक देवनाथ हांसदा और गोपीबल्लवपुर के विधायक खगेन्द्रनाथ महतो सहित जंगलमहल के अन्य नेता शामिल हुए। खुद मंत्री हाकिम इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक दिन पहले मंगलवार को ही झाड़ग्राम पहुंच गए हैं।

विधायक देवनाथ हांसदा ने बताया कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान भाषा रैली के साथ-साथ एक प्रशासनिक बैठक और अन्य कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी राजबाड़ी मोड़ से सर्कस मैदान तक रैली का नेतृत्व करेंगी। वह दो दिनों तक जिले में रहेंगी।

—————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top