West Bengal

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा – आपकी डबल इंजन सरकार सबसे बड़ा चोर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया ‘चोर’ वाले बयान का तीखा जवाब दिया है। बर्धमान में एक प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए, लेकिन उन्होंने बंगाल का अपमान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सप्ताह कोलकाता में मेट्रो परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और अपने भाषण में कई बार चोरी और चोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसी संदर्भ में ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा –

“आपकी डबल इंजन सरकार सबसे बड़ा चोर है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा चोरी होती है। आप चोर सरदारों के साथ बैठक करते हैं और बंगाल को चोर कहते हैं।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार लगातार बंगाल को उसके अधिकार से वंचित कर रही है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने 186 प्रतिनिधिमंडल भेजकर जांच की, जिनके सभी सवालों का राज्य सरकार ने जवाब दिया, बावजूद इसके केंद्र परियोजनाओं के लिए फंड रोक रहा है। ममता ने सवाल उठाया –

“क्या यह न्याय है कि बंगाल को शून्य दिया जाए और बार-बार चोरी का आरोप लगाया जाए?”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता चुनाव के समय पर्यटक की तरह बंगाल आते हैं और चोर सरदारों से मिलते हैं।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि ममता के इस बयान का निशाना प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी हैं, जो कभी तृणमूल कांग्रेस में ही थे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top