
कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रसिद्ध ग़ज़ल और ठुमरी गायिका बेगम अख्तर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि बेगम अख्तर का आत्मीय संगीत आज भी पीढ़ियों के दिलों को छूता है।
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से लिखा, “महान ग़ज़ल और ठुमरी गायिका बेगम अख्तर को उनकी जयंती पर नमन। उनका आत्मीय संगीत पीढ़ियों तक दिलों को छूता रहेगा।”
बेगम अख्तर, जिन्हें ‘मल्लिका-ए-ग़ज़ल’ के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय शास्त्रीय संगीत की उन दिग्गज हस्तियों में शामिल थीं जिन्होंने ठुमरी, दादरा और ग़ज़ल गायकी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी गायकी में दर्द, शास्त्रीयता और भावनाओं की गहराई का अनोखा संगम देखने को मिलता है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
