
कोलकाता, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखे संदेश में कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को डउनकी जयंती पर भावपूर्ण नमन।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए उन्हें भारत की आधुनिक सोच और तकनीकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने वाला नेता बताया। ममता बनर्जी का यह ट्वीट राजीव गांधी के जन्मदिवस (20 अगस्त) के अवसर पर किया गया, जिसे देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों और श्रद्धांजलियों के जरिए मनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि राजीव गांधी वर्ष 1984 से 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। उन्हें देश में सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्रांति की नींव रखने का श्रेय दिया जाता है। उनके जन्मदिवस को “सद्भावना दिवस” के रूप में भी मनाया जाता है, जिसमें राष्ट्रीय एकता, शांति और सद्भाव के संदेश को प्रमुखता दी जाती है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
