कोलकाता, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार सुबह ग्राफिक्स डिजाइनर दिवंगत रिजवानुर रहमान की मां किशवर जहां (81) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। किशवर जहां का निधन गुरुवार तड़के हुआ।
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया संदेश में लिखा कि किशवर जहां से उनका गहरा व्यक्तिगत रिश्ता था। उन्होंने कहा, “वह मुझे अपनी संतान की तरह चाहती थीं। हर ईद पर मैं उनसे मिलने जाया करती थी। आज उनकी यादें ताज़ा हो रही हैं। वह हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। मैं रुक्बानुर ( रिजवानुर के बड़े भाई और तृणमूल विधायक) और पूरे परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती हूं।”
रिजवानुर रहमान की असामान्य मृत्यु वर्ष 2007 में वाम मोर्चा शासनकाल के दौरान हुई थी, जिसने राज्य की राजनीति को हिला दिया था। इस मामले में एक उद्योगपति पर गंभीर आरोप लगे थे। इस घटना को उक्त उद्योगपति की अविवाहित बेटी और रिजवानुर के बीच प्रेम संबंधों को खत्म करने की साजिश के रूप में प्रचारित किया गया।
मामले की जांच सीबीआई ने की थी, जिसमें तत्कालीन कोलकाता पुलिस आयुक्त, दो डीसी, एक एसी और एक एसआई भी जांच के दायरे में आए थे। हालांकि, सीबीआई किसी भी आरोपित पर “हत्या की थ्योरी” साबित नहीं कर सकी और मामला आत्महत्या का ही माना गया।
रिजवानुर की मौत को लेकर ममता बनर्जी ने उनके परिजनों को साथ लेकर वाम मोर्चा शासन के खिलाफ राजनीतिक आंदोलन किया था।रिजवानुर के भाई रुक्बनुर रहमान 2011 से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
