HEADLINES

ममता बनर्जी वोटों के लिए घुसपैठियों को दे रही हैं संरक्षण : सुनील बंसल

कोलकाता, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) काे लेकर जोरदार वकालत की। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वोटों की राजनीति के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कोलकाता में वन नेशन-वन इलेक्शन विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि, हम लगातार देश से बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ राजनीतिक दल, विशेषकर तृणमूल कांग्रेस इन घुसपैठियों को बचाने में जुटी रहती है ताकि वे वोटर लिस्ट में बने रहें। यह उनका राजनीतिक स्वार्थ है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार में चुनाव आयोग की मदद से एसआईआर किया जा रहा है। संविधान स्पष्ट करता है कि केवल भारतीय नागरिकों को ही मतदान का अधिकार है। उन्हाेंने कहा कि देश से घुसपैठियों को बाहर करने का पहला कदम यही है कि उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएं। लेकिन जैसे ही ऐसा होगा, ममता बनर्जी सबसे पहले इसका विरोध करेंगी।

श्री बंसल ने तृणमूल कांग्रेस, राजद और कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ये दल वोटों के लिए घुसपैठियों का समर्थन करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लेकर कहा कि ये नेता भी ऐसे लोगों के पक्ष में खड़े रहते हैं क्योंकि उन्हें इनका वोट चाहिए।

सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग 2026 के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में भी एसआईआर कराने की तैयारी में है। इस दिशा में प्रारंभिक कदम उठाए जा चुके हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कह दिया है कि वह राज्य में ऐसा अभ्यास होने नहीं देंगी।————————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top