हुगली, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक और आदिवासी समाज के लिए ‘गुरु जी’ के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को शोक व्यक्त किया।
सोशल मीडिया एक्स पर शोक संदेश साझा करते हुए सोमवार को ममता बनर्जी ने लिखा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के गुरु दिशोम (महान नेता) शिबू सोरेन के निधन से अत्यंत दुःखी हूं।
मेरे भाई हेमंत सोरेन, उनके पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री, साथ ही उनके पूरे परिवार, बिरादरी और सभी अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं उन्हें अच्छी तरह जानती थी और उनका सच्चा सम्मान करती हूं।
आज झारखंड के इतिहास का एक अध्याय समाप्त हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
