West Bengal

ममता बनर्जी ने अगले सप्ताह फिर बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक

ममता बनर्जी

कोलकाता, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सप्ताह के अंतराल पर फिर से मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है। सोमवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने के तुरंत बाद ही मंगलवार को यह नई बैठक बुलाए जाने से का निर्णय लिया गया जिसकी वजह से प्रशासनिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई हैं।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक आगामी सोमवार 18 अगस्त को शाम चार बजे नवान्न में होगी। आमतौर पर दो मंत्रिमंडल बैठकों के बीच 10 दिन से दो सप्ताह का अंतर रहता है, लेकिन इस बार इतनी जल्दी बैठक बुलाए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को हुई पिछली बैठक में ‘दुर्गा अंगन’ सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण, कोलकाता में छोटे भूखंडों पर आवास निर्माण नीति और शालबनी में दो बिजली परियोजनाओं को मंजूरी जैसे बड़े निर्णय लिए गए थे। इसके बावजूद, मुख्यमंत्री द्वारा इतने कम अंतराल में फिर बैठक बुलाना यह संकेत देता है कि कुछ और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

सचिवालय के सूत्र मानते हैं कि हाल के दिनों में मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा को लेकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग के बीच टकराव बढ़ा है। इसके अलावा, भाजपा-शासित राज्यों में बंगाली प्रवासी श्रमिकों के साथ कथित उत्पीड़न और बंगाली भाषा बोलने पर हमलों के आरोप भी सामने आए हैं। संभावना है कि मुख्यमंत्री इन संवेदनशील मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए ही जल्दबाजी में यह बैठक कर रही हैं। अगले सोमवार की इस बैठक में राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही स्तर पर अहम घोषणाएं होने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top