West Bengal

गणेश चतुर्थी पर ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने संदेश साझा करते हुए लिखा— “गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में भव्य पंडालों और घरों में भगवान गणेश की स्थापना की गई है।

गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इसे विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता और बुद्धिदाता भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और ज्ञान, सुख-संपत्ति तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है।

इस अवसर पर भक्त गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर दस दिनों तक पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। दसवें दिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top