Haryana

गुरुग्राम: भांजे के साथ किराये पर रह रहे मामा की हत्या

-पुलिस भांजे से कर रही है पूछताछ

गुरुग्राम, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानेसर में अपने भांजे के साथ किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति के सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार को हुई इस हत्या में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ नामक व्यक्ति मानेसर क्षेत्र के गांव नाहरपुर कासन में अपने भांजे के साथ रहता था। वह मूलरूप से बिशनपुर गौंडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। उसका भांजा वारदात के समय घर से बाहर था। इसी बीच बद्रीनाथ की हत्या की गई।

पुलिस ने इस हत्याकांड में भांजे से पूछताछ की है। पता चला है कि बद्रीनाथ व उसके मामा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस को शक है कि कहीं उसके मामा ने ही तो इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया। पुलिस जांच कर रही है। मानेसर थाना पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top