West Bengal

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में मुंह बोले मामा गिरफ्तार

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में मुंह बोले मामा गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । आशीघर चौकी की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में गुरुवार देर रात मुंह बोले मामा को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम राजा साहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 जून को मुंह बोले मामा ने नाबालिग को अपने घर बुलाया था। उस समय युवक के परिवार के लोग काम से बाहर गए हुए थे। मौका पाकर युवक ने नाबालिग को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, इस विषय में किसी को न बताने की धमकी दिया।

नाबालिग जब शाम को घर लौटी तो उसके परिवार को शक हुआ। नाबालिग से पूछने पर उन्होंने मुंह बोले मामा के करतूत को परिवार को बता दिया। जिसके बाद परिवार ने मुंह बोले मामा के खिलाफ आशीघर चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने घटना की जांच के बाद आरोपित मामा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज आशीघर चौकी की पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top