
प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं, और ये फिल्म एक बड़ा धमाका करने वाली लगती है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी साउथ के मशहूर निर्देशक मारुथि ने संभाली है, जो अपनी बेहतरीन कहानी और निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में प्रभास के साथ अभिनेत्री मालविका मोहनन भी नजर आएंगी, जो हाल ही में 4 अगस्त को 32 साल की हो गईं।
मालविका के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक खास तोहफा मिला ‘द राजा साब’ से उनकी पहली झलक सामने आई है। इस पोस्टर ने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचाई है और फैंस उनके लुक को लेकर खूब बातें कर रहे हैं। यह फिल्म दोनों के करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, टीम ‘द राजा साब’ की ओर से हमारी मालविका मोहनन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। तैयार हो जाइए, क्योंकि ये अपने शानदार परफॉर्मेंस से आपको पूरी तरह दीवाना बनाने वाली हैं! यह संदेश न सिर्फ एक प्यारी बर्थडे विश है, बल्कि मालविका के किरदार के प्रति उत्सुकता भी और बढ़ा देता है।
सामने आए पोस्टर में मालविका मोहनन सफेद रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेमिसाल खूबसूरत लग रही हैं। उनका यह लुक दर्शकों को एकदम मंत्रमुग्ध कर रहा है। ‘द राजा साब’ में प्रभास और मालविका के साथ-साथ निधि अग्रवाल, संजय दत्त और रिद्धि कुमार जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिससे फिल्म की स्टारकास्ट और भी दमदार हो गई है। पहले यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ डेट टालकर 5 दिसंबर 2025 कर दी गई।
_____________
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
