
बेंगलुरू/हुबली, 30 जून (Udaipur Kiran) । केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ नाम के लिए मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी का अध्यक्ष बनाया है। पार्टी हाईकमान उनके साथ कठपुतली जैसा व्यवहार कर रही है। हुबली में सोमवार को उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने के बावजूद मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस आलाकमान ने सिर्फ नाम के लिए अधिकार दिए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और खड़गे की स्थिति अब एक जैसी हो गई है।
मल्लिकार्जुन खरगके के राज्य में मुख्यमंत्री का परिवर्तन हाईकमान के हाथ में है। हमें कुछ नहीं पता वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ कैसा व्यवहार कर रही है और यह इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस में वरिष्ठ राजनेताओं की कद्र नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मल्लिकार्जुन खरगेे को अध्यक्ष का पद नाम मात्र के लिए दिया है। यह दुखद है कि उन्हें कोई निर्णय लेने का अधिकार दिए बिना कठपुतली की तरह उनके साथ व्यवहार किया जा रहा है।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है। कांग्रेस आलाकमान खुद भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। कोयला खनन घोटाले में नेता जेल जा चुके हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस सरकार में जितने घोटाले हुए, उतने कभी नहीं हुए।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय कोयला समेत किसी भी खदान का आवंटन मनमाने तरीके से होता था। लेकिन एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह और निर्देश के अनुसार खदानों के आवंटन को बेहद पारदर्शी बना दिया है। हर चीज को इस हद तक ऑनलाइन के दायरे में ला दिया है कि इसमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कोयला खदानों के आवंटन में उनके राज में क्या हुआ? दुनिया जानती है। कोयला घोटाला उनकी सरकार के दौरान हुआ और केस तब दर्ज हुआ, जब एनडीए की सरकार सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि देश में बिजली उत्पादन में निवेश करने वाले देश-विदेश के सभी लोग आज खुश हैं।
मंत्री ने आगे कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की पोल उसके ही विधायकों ने खोल दी है। अवैज्ञानिक गारंटी के कारण नालों की सफाई के लिए भी पैसे नहीं हैं। खुद गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा है कि सरकार के पास राज्य के विकास के लिए पैसे नहीं हैं। एक-एक करके कांग्रेस विधायक राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं।
————-
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
