CRIME

जंगल में मिला नर कंकाल

नींदड़—जंगल में मिला नर कंकाल

जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरमाडा थाना इलाके के नींदड़ जंगल के एक नाले में नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में नर कंकाल करीब एक महीने पुराना होना लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि थाना इलाके में स्थित के नींदड़ में डोल का बाढ़ जंगल में नर कंकाल पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस जांच के अनुसार नर कंकाल के पास शर्ट और पेंट पड़ी थी। देखने से कंकाल करीब एक महीने पुराना प्रतीत होता है। जिसके चलते शरीर पूरी तरह से सड़-गल गया। कुछ हिस्से को जानवरों ने भी नोच खाया है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम की मदद से सबूत जुटाने के साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top