Uttrakhand

सीवर के मेन होल में मिला पुरुष भ्रूण, सनसनी

स्टाफ हाउस क्षेत्र में भ्रूण मिलने के बाद जांच करती पुलिस उप निरीक्षक।

नैनीताल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर के स्टाफ हाउस वार्ड क्षेत्र में सफाई के दौरान सीवर लाइन के मेनहोल से लगभग पांच माह का भ्रूण मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय से हल्द्वानी भेज दिया है। पुलिस भ्रूण को फेंकने वालों के बारे में गहनता से जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तराखंड जल संस्थान पुरानी सीवर लाइनों की सफाई करवा रहा था। इसी क्रम में जब कर्मियों ने एक मेनहोल का ढक्कन हटाया तो उसमें भ्रूण दिखाई दिया। उसे देखकर सभी चौंक गये। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय सभासद रमेश प्रसाद तथा स्नोव्यू वार्ड के सभासद जितेंद्र पांडे जीनू मौके पर पहुंचे और मल्लीताल पुलिस को सूचना दी।

उप निरीक्षक आशा बिष्ट पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचीं और भ्रूण को कब्जे में लेकर क्षेत्रवासियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि भ्रूण अर्धविकसित, लगभग पांच माह का और पुल्लिंग प्रतीत हो रहा है और संभवतः बीती रात या सुबह ही मेनहोल में फेंका गया है। हो सकता है किसी कारण गर्भपात होने के बाद उसे फेंका गया हो।

प्रारंभिक जांच के उपरांत भ्रूण को जांच के लिये पहले बीडी पांडे जिला चिकित्सालय और वहां से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी भेज दिया गया है। भ्रूण संयोग से सीवर लाइन की सफाई होते हुए मिल गया। यदि सफाई न हो रही होती तो इस घटना का पता भी नहीं चलता।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top