West Bengal

मालदा टाउन और साहिबगंज स्टेशनों पर चला स्वच्छता का महाअभियान

स्वच्छता का अभियान

मालदा, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन की भावना को हृदय से अपनाते हुए, मालदा मंडल ने शुक्रवार को ‘स्वच्छता अभियान –2025’ के तहत मालदा टाउन और साहिबगंज स्टेशनों के ट्रैक अप्रोच क्षेत्रों में एक विशेष रैग पिकिंग ड्राइव का आयोजन किया। यह सिर्फ एक सफाई कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक संदेश था कि स्वच्छता ही सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान की पहली सीढ़ी है।

सुबह से ही रेलवे कर्मचारी और हाउसकीपिंग स्टाफ हाथों में झाड़ू, थैले और दृढ़ संकल्प लेकर मैदान में उतरे। पटरियों के किनारे जमा कचरे, प्लास्टिक और गंदगी को हटाते हुए उन्होंने न सिर्फ जगह को साफ किया, बल्कि उस धूल को भी मिटा दिया जो सामूहिक प्रयासों की कमी से जमा हुई थी। ट्रैक ऐसे चमक उठे मानो उन्हें नया जीवन मिल गया हो।

इस पहल का मकसद यात्रियों को न केवल एक स्वच्छ और सुंदर स्टेशन देना था, बल्कि उन्हें यह अहसास कराना भी था कि स्वच्छता हर किसी की जिम्मेदारी है। साफ वातावरण में कदम रखते ही मन में जो सुकून और गर्व की भावना आती है, वही इस अभियान की सच्ची जीत है।

मालदा मंडल ने दृढ़ संकल्प लिया है कि इस सफर को यहीं खत्म नहीं होने देंगे। हम अपने पूरे अधिकार क्षेत्र में स्वच्छता के उच्चतम मानक बनाए रखेंगे और जन-जन से हाथ मिलाने की अपील करते हैं कृपया स्टेशन, प्लेटफॉर्म और पटरियों को गंदा न करें। मिलकर हम न सिर्फ रेलवे को, बल्कि अपने देश के भविष्य को भी स्वच्छ बना सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top