Bihar

मालदा मंडल ने चलाया सघन टिकट जांच एवं यात्री जागरूकता अभियान

टिकट जांचते टीसी

भागलपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । ‌पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा वास्तविक यात्रियों के हित में अनुशासित एवं नैतिक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास जारी हैं। मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मालदा अंजन के पर्यवेक्षण में अगस्त 2025 माह में मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं गाड़ियों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान कुल 18,613 बिना टिकट और अनियमित यात्रा के मामले पकड़े गए, जिनसे 1,28,36,696 रुपया का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान वाणिज्य निरीक्षकों, टिकट जांच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के समन्वित प्रयासों से संचालित हुआ। इस दौरान यात्रियों को जागरूक करने पर भी विशेष बल दिया गया। जमालपुर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों पर यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। यात्रियों को ऐप डाउनलोड कर ऑन-द-स्पॉट टिकट बुकिंग की सुविधा समझाई गई, ताकि वे कतारों में लगे बिना शीघ्र एवं सुविधाजनक रूप से टिकट प्राप्त कर सकें।

डिजिटल टिकटिंग के लाभ जैसे—क्यूआर कोड आधारित बुकिंग, पेपरलेस सुविधा तथा संपर्क रहित लेन-देन की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि मंडल द्वारा पीआरएस काउंटर, यूटीएस मोबाइल ऐप एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, फिर भी कुछ यात्री बिना टिकट अथवा बिना बुकिंग का सामान लेकर यात्रा करते पाए जाते हैं। ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए मंडल द्वारा सघन जांच के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top