CRIME

कार की छत पर बैठकर रील बनाना युवकाें को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

फोटो
फोटो
फोटो

औरैया, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स पाने की चाहत एक कार सवार युवकाें काे भारी पड़ गई। युवकाें का स्कॉर्पियो कार की छत पर बैठकर खतरनाक अंदाज में रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने वायरल वीडियाे का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी।

क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे वायरल वीडियो की जांच में कार और उसके मालिक की पहचान कर ली गई। पुलिस ने गाड़ी मालिक और छत पर बैठे दोनों युवकाें के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन, खतरनाक ड्राइविंग और सार्वजनिक मार्ग पर जान जोखिम में डालने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस ने 15,500 रुपये का चालान भी काटा।

यही नहीं, पुलिस ने कार का रजिस्ट्रेशन और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस संबंध में एआरटीओ कार्यालय को पत्र भेजा गया है। सीओ का कहना है कि आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

पुलिस की यह कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की सख्ती जरूरी है ताकि सड़क पर खतरनाक स्टंट और रीलबाजी करने वालों को सबक मिल सके। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर बने ऐसे वीडियो न सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन हैं बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।

———-

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top