Uttar Pradesh

विदेशी घुसपैठियों को भारत का मतदाता बनाने से देश की सुरक्षा को होगा खतरा : प्रो. एसपी बघेल

केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल

फिरोजाबाद, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल ने गुरुवार को सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशी घुसपैठियों को भारत का वोटर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। विदेशी घुसपैठियों को भारत का मतदाता बनाने से देश की सुरक्षा को खतरा होगा, सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा और चुनाव भी प्रभावित होंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल गुरुवार को टूंडला स्टेशन रोड पर एक निजी अस्पताल का उद्घाटन पड़ने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशी घुसपैठियों को भारत का वोटर बनाने का प्रयास कर रहे है। विदेशी घुसपैठियों को भारत का मतदाता बनाने से देश की सुरक्षा को खतरा होगा, सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा और चुनाव भी प्रभावित होंगे। उन्होंने रोहिंग्या या बांग्लादेश के लोगों को सीमा पर बीएसएफ को सौंपने की बात कही, बजाय उन्हें वोटर बनाने के प्रयासों के। सपा सांसद अक्षय यादव के ‘आई लव मोहम्मद’ बयान पर भाजपा द्वारा भड़काने के सवाल पर मंत्री बघेल ने कहा कि चुनाव से पहले मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण के लिए सपा इस तरह के बयान दे रही है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के बिहार में भाजपा के औचित्यहीन होने के बयान पर बघेल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा का वोट बैंक बहुत बड़ा है, जबकि समाजवादी पार्टी का वहां कोई खास जनाधार नहीं है। उन्होंने बिहार के राजनीतिक इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि जब जनता दल यू और भाजपा साथ आए, तब सरकार बनी।

आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर बोलते हुए प्रो. बघेल कहा कि संघ परिवार की स्थापना कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के विरोध में हुई थी। उन्होंने बताया कि आरएसएस पर कई प्रतिबंध लगे और आलोचना भी हुई, लेकिन वह अपने रास्ते से नहीं डिगे और सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे।

इस मौके पर विधायक प्रेमपाल धनगर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, हनुमंत बघेल, योगेंद्र उपाध्याय, डा. सत्यप्रकाश बघेल, रिंकू बघेल, डा. बृजपाल पौनियां, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top