
मेगास्टार चिरंजीवी ने अपना 70वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया और अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया। उन्होंने अपनी 157वीं फिल्म के शीर्षक का ऐलान कर दिया है, जो उनके करियर की एक और बड़ी और यादगार फिल्म साबित हो सकती है। इस फिल्म का नाम है ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’, जिसका निर्देशन लोकप्रिय फिल्ममेकर अनिल रविपुडी कर रहे हैं।
चिरंजीवी के इस नए प्रोजेक्ट की पहली झलक भी रिलीज कर दी गई है। सामने आए वीडियो में उनका दमदार और धाकड़ अंदाज दिखता है। वीडियो की शुरुआत में वह कार में बैठे नजर आते हैं और इसके बाद जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखाई देते हैं। यह झलक फैंस के बीच गजब का उत्साह पैदा कर रही है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी घोषणा यह है कि ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ अगले साल संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी त्योहार के जश्न के बीच फैंस को चिरंजीवी का यह तोहफा मिलेगा। फिल्म में उनके साथ साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जिससे दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।
निर्माण की बात करें तो ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ का प्रोडक्शन साहू गारपति और सुष्मिता कोनिडेला कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म एक बड़े बजट पर बनाई जा रही है और इसमें शानदार एक्शन, दमदार ड्रामा और मनोरंजन का पूरा तड़का होगा। संक्रांति 2026 पर जब ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ पर्दे पर उतरेगी, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि चिरंजीवी का यह नया अवतार दर्शकों के दिलों में कितना असर छोड़ता है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
