RAJASTHAN

धौलपुर के युवा खेलों में बनाएं अपना करियर : यादव

धौलपुर के युवा खेलों में बनाएं अपना करियर : यादव

धौलपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में शहर के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रही वीर लोकेंद्र सिंह राणा मेमोरियल जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने कहा कि धौलपुर जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। इन प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने की आवश्यकता है। ऐसे आयोजन खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए जरुरी हैं। उन्होंने युवा खिलाडियों से

खेलों में करियर बनाने का आव्हान भी किया। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अनिवार्य रूप से वाहन चलाने के लिए अपना लाइसेंस बनवाएं और वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करें। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन ने बताया कि पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी स्वर्गीय लोकेंद्र राणा की स्मृति में प्रतिवर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। इस 6 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत मिनी सब जूनियर, सब जूनियर और जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें 6 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी निभाई।

प्रतियोगिता के 19 वर्षीय डबल्स वर्ग में चिन्मय गोस्वामी व वंश परमार विजेता तथा रक्षित तिवारी व धीरज उप विजेता रहे। बेस्ट प्लेयर के रूप में प्रयाग रस्तोगी, अनुष्का ठाकुर एवं अफरिदा ख़ान रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top