
भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के 11 वर्ष पूर्ण होने पर अभिनन्दन किया है। उन्होंने गर्व प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार रूप देता मेक इन इंडिया अपने 11 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर भारत की प्रगति का नया आधार स्तंभ बना है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश ने स्वदेशी को अपनाते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में निर्यात में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अब तक का सबसे ज्यादा 66 हजार 218 करोड़ रुपये का निर्यात किया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
