RAJASTHAN

आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण कराएं : बेढम

आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण कराएं : बेढम

धौलपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के गृह, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की प्रगति की समीक्षा कर प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में शिविरों का प्रचार-प्रसार करें। शिविरों में आये आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी रूप से निस्तारित कर राहत प्रदान करें। साथ ही शिविरों में अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में उर्वरकों की उपलब्धता रहनी चाहिए। किसी प्रकार कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए। कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। बरसात में हुई जनहानि एवं पशुहानि के तहत सहायता राशि दिया जाना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में शहरी सेवा शिविर के अन्तर्गत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि, हरियालो राजस्थान मिशन, जल जीवन मिशन, सड़क, स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री बेढ़म ने जिले में पेयजल आपूर्ति के कार्यों व अमृत योजना की प्रगति की समीक्षा कर अवैध नल कनेक्शन पर कारवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर तथा विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति की बिन्दुवार जानकारी भी दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा, डॉ. शिवचरण कुशवाह एवं पूर्व विधायक सुखराम कोली सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top