
नाहन, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में माजरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक गौशाला से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 2 अक्टूबर को पुलिस थाना माजरा की टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि अंकुश नामक व्यक्ति, निवासी गांव सूरजपुर (तहसील पांवटा साहिब), शराब रखने और बेचने का अवैध धंधा करता है। बताया गया कि वह संतोषगढ़ स्थित अपने खेतों में बनी गौशाला में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गौशाला की तलाशी ली, जहां से कुल 13 पेटी शराब बरामद की गई। जांच में पाया गया कि 5 पेटी देशी शराब थीं, जिनमें प्रत्येक पेटी में 12 कांच की बोतलें थीं। 6 पेटी देशी संतरा शराब, जिनमें प्रत्येक पेटी में 12 प्लास्टिक बोतलें थीं। 1 पेटी अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग – फॉर सेल इन चंडीगढ़) व 1 पेटी बीयर भी बरामद की गई।
आरोपी इतनी मात्रा में शराब रखने का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
