Assam

इंफाल वेस्ट में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

Image of the Security forces recover arms and explosives in Imphal West

इम्फाल, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले केपटसई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगैरांगबाम और लोंगा कोईरेड़ गांवों के पास संचालित एक विशेष ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के दौरान दो सिंगल बैरल राइफल, पांच पिस्तौल (प्रत्येक के साथ एक-एक मैगजीन), पांच ग्रेनेड और दो देसी पाइप बम जब्त किए। इसके अलावा, मौके से विभिन्न कैलिबर की कुल 60 राउंड गोलियां, तीन हैंड-हेल्ड सेट, एक बुलेटप्रूफ वेस्ट जिसमें दो आयरन प्लेट लगी थीं तथा दो हेलमेट भी मिले।

सुरक्षा बलों का कहना है कि यह बरामदगी क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क पर एक बड़ी चोट है और आगे की जांच जारी है।

——————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश