Jammu & Kashmir

मेजर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ने जानीपुर पुलिस स्टेशन के सहयोग से तिरंगा रैली का किया आयोजन

जम्मू, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज मेजर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन पलौडा टॉप के छात्रों द्वारा एक तिरंगा रैली का आयोजन किया जिसका समापन जानीपुर पुलिस स्टेशन पर हुआ। लगभग 70 छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर और देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा तिरंगे और राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भाषण दिए गए। एसडीपीओ पश्चिम डॉ. सतीश भारद्वाज ने सभा को संबोधित किया और छात्रों की देशभक्ति की भावना की सराहना की।

प्रतिभागियों के बीच जलपान वितरित किया गया और राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top