
प्रयागराज, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मेजर जनरल अमित सिंह सोहल, वीएसएम ने पूर्व उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग का पदभार ग्रहण किया।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर एवं पीआरओ देबर्थो धर ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि हैंडिंग-टेकिंग ओवर सेरेमनी प्रयागराज न्यू मिलिट्री स्टेशन में आयोजित हुई। जिसमें मेजर जनरल राजेश भट ने औपचारिक रूप से कमान सौंपी। मेजर जनरल भट अब दिल्ली में इंजीनियर इन चीफ़ ब्रांच में डायरेक्टर जनरल कॉम्बैट इंजीनियर का दायित्व संभालेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि मेजर जनरल अमित सिंह सोहल, वीएसएम को दिसम्बर 1990 में कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन मिला। अपने विशिष्ट सैन्य जीवन के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण कमांड, स्टाफ एवं इंस्ट्रक्शनल नियुक्तियों पर कार्य करते हुए भारतीय सेना की परिचालनिक क्षमता और व्यावसायिक उत्कृष्टता में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
पदभार ग्रहण करते हुए मेजर जनरल अमित सिंह सोहल, वीएसएम ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में पूर्व उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सब एरिया की परिचालनिक क्षमता और सुदृढ़ होगी तथा इस क्षेत्र की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
