मुंबई, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के जलगांव जिले के एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक केमिकल कंपनी में शुक्रवार को सुबह अचानक आग लग जाने से सनसनी फैल गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह जलगांव एमआईडीसी क्षेत्र में आर्यावर्त प्राइवेट लिमिटेड नामक केमिकल कंपनी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि दो से तीन किलोमीटर दूर से भी लोग इसकी लपटें देख सकते हैं। सुबह आग लगने की भनक लगते ही कंपनी में काम कर रहे मजदूर तत्काल बाहर निकल गए, जिससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ीयां तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। लेकिन कंपनी में केमिकल होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव