
मीरजापुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर उपजिलाधिकारी मड़िहान अविनाश कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए 15 शिक्षकों समेत कुल 20 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी मड़िहान व राजगढ़ को पत्र भेजा है। इस कार्रवाई से बीएलओ बने कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत निर्वाचक नामावली पुनर्निरीक्षण कार्य में मतदाताओं की मैपिंग व बीएलओ ऐप पर डेटा अपलोड का कार्य चल रहा है। सोमवार को एसडीएम अविनाश कुमार ने विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई बीएलओ की घोर लापरवाही सामने आई।
जिन बीएलओ पर कार्रवाई की गई है उनमें मीना तिवारी, अमित कुमार, चंद्रशेखर, रेखा सिंह, राजेश यादव, यशपाल, माला कुमारी, अमरेन्द्र कुमार पाठक, अंजू देवी, दिलीप कुमार आर्या, कमलेश, राम अचल प्रकाश, लक्ष्मी कुमारी, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेशमा देवी, सावित्री देवी, इंद्रावती देवी, सरोजा कुमारी और रीना सिंह शामिल हैं।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्बंधित सभी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की संस्तुति की गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भविष्य में किसी भी बीएलओ द्वारा कार्य में कोताही बरती गई तो निलम्बन के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा