West Bengal

बीरभूम के तारापीठ में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

हथियार तस्कर
हथियार तस्कर 1
हथियार तस्करी के दौरान बरामद हथियार

बीरभूम, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार दोपहर बीरभूम जिले के तारापीठ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने बिर्चंद्रपुर रोड स्थित ‘जय मां तारा होटल’ के सामने बेसिक मोड़ इलाके में छापेमारी की और मुंगेर (बिहार) के अभय कुमार शर्मा (45) तथा मल्लारपुर (बीरभूम) के मिनारुल शेख (35) को पकड़ा। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 7.65 मि.मी. कैलिबर की दो इम्प्रोवाइज़्ड सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौलें, दो लोडेड मैगज़ीन और अतिरिक्त दो मैगज़ीन बरामद की गईं। इस मामले में तारापीठ थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसटीएफ के एसपी, आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है और आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से लाए गए और किसे सप्लाई किए जाने थे।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी सक्रिय हैं और उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top