Chhattisgarh

जशपुर में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, संयुक्त टीम ने तीन स्थानों से 2220 बोरी धान किया जब्त

अवैध धान जब्त
अवैध धान जब्त

अंबिकापुर/जशपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास के सख्त निर्देशों के बाद जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने लगातार अभियान तेज कर दिया है। राजस्व, खाद्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने बुधवार को तीन अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 2220 बोरी अवैध धान जब्त किया है। सभी मामलों में विधि अनुरूप कार्रवाई शुरू कर दी गई है और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

सबसे बड़ी कार्रवाई पत्थलगांव क्षेत्र में हुई, जहां एसडीएम पत्थलगांव की अगुवाई में संयुक्त टीम ने काडरो व मुड़ाबाहला इलाके के सात ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में पाया गया कि पुराने धान को अवैध विक्रय की मंशा से बड़े पैमाने पर भंडारित किया गया था। मौके से लगभग 1400 बोरी धान जब्त कर राजस्व विभाग के सुपुर्द किया गया।

वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई साईटांगरटोली बैरियर, लोदाम में की गई, जहां संयुक्त टीम ने ट्रक क्रमांक AP 16 TJ 0799 को रोककर जांच की। ट्रक में करीब 700 बोरी धान लोड था और चालक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। टीम ने धान और वाहन दोनों को जब्त कर लोदाम थाना को सुपुर्द किया और फूड इंस्पेक्टर को आगे की कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी बैरियर पर छापेमारी के दौरान एक अन्य वाहन JH 01 EW 9268 को भी रोका गया। गुमला से जशपुर ले जाए जा रहे लगभग 120 बोरी धान का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद धान सहित वाहन को भी जब्त कर थाने के हवाले कर दिया गया।

कलेक्टर व्यास ने चेतावनी दी है कि जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। ऐसे मामलों में दोषियों और वाहन मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंजीकृत किसानों से अपील की है कि वे अपना धान केवल अधिकृत समर्थन मूल्य केंद्रों में ही बेचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह