जम्मू,, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
पुंछ के सरियन चैक पर क्षतिग्रस्त सड़क और टूटी हुई नाली ने लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से उपेक्षित पड़ी इस सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
आज सुबह इस क्षतिग्रस्त मार्ग पर एक खतरनाक स्थिति तब बनी जब लगभग 25-26 बच्चों को ले जा रही एक वैन सड़क पर नियंत्रण खो बैठी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि खनेतर और कस्सलियां से आने वाले विक्रम ऑटो भी इसी गली से गुजरते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।
लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर ऐसे वाहन रोड टैक्स अदा करते हैं या नहीं और संबंधित अधिकारी इस समस्या पर आंखें मूंदे क्यों बैठे हैं। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और नगरपालिका पूनछ से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभागों पर होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
