
बिजनौर,13 जुलाई (Udaipur Kiran) । बंद पड़े फाटक के पास से कार निकालने का प्रयास एक युवक की जान पर बन आया। कार ट्रैक पर फंसी तो अचानक मालगाड़ी आ गई। हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने रेलगाड़ी को रोक लिया फिर भी मालगाड़ी सामने खड़ी कार से टकरा गई, जिसमें कार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है।। करीब एक घंटा तक मालगाड़ी खड़ी रही और रेल यातायात बाधित रहा।
किरतपुर का रहने वाला युवक कार से अपनी ससुराल कसौर जाने के लिए निकला। वह रास्ता भटक गया और सुबह 4:45 बजे पेदा के पास पहुंच गया। यहां पर रेल अंडरपास में पानी भरा हुआ था। इस पर वह रेल अंडर पास से निकलने के बजाए बंद किए जा चुके रेल फाटक के पास से कार को निकालने का प्रयास किया। तभी ट्रैक पर उसकी कार फंस गई। इसी दौरान नजीबाबाद की ओर से बिजनौर आ रही मालगाड़ी भी पहुंच गई। मालगाड़ी के चालक ने दूर से ही ट्रैक पर खड़ी कार को देखकर ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगते लगते भी मालगाड़ी कार के बेहद करीब तक आ पहुंची थी। उधर, मालगाड़ी को आता देख कार चालक दूसरी ओर कूद गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, कार चालक को पुलिस ने जमानत भी दे दी है। कार ट्रैक पर फंसने के कारण करीब एक घंटा तक मालगाड़ी खड़ी रही, इससे रेल ट्रैक बाधित हो गया। नजीबाबाद से बिजनौर आने वाली पैसेंजर ट्रेन भी देरी से पहुंची। दो ट्रेनों के समय पर इसका असर पड़ा। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि कार को सीज कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
