


शाहजहांपुर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में रविवार को मैथिल ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए मैथिल ब्राह्मण अभिनन्दन एवं चिंतन शिवर का आयोजन किया गया जो देश शाम तक जारी रहा। कार्यक्रम के मुख्य अथिति एवं भारतीय जनता पार्टी (बरेली) के जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने शिक्षा एवं एकता का महत्व समझाते हुए समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया।
जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने समाज की एक जुटता पर जोर देते हुए कहा कि समाज संगठित होगा तो उसकी पहचान होगी। उन्होंने समाज के युवाओं से बुरी कुरीतियों से दूर रहने की अपील की । उन्होंने शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि बेटे और बेटियां शिक्षित होगी तो उन्हें सम्मान से जीने का अवसर मिलेगा और समाज भी प्रगति की ओर अग्रसर होगा । फिर चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो या औद्योगिक क्षेत्र या अन्य क्षेत्र हर जगह समाज की एक अलग पहचान होगी और समाज को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने समाज के बड़े उद्योगपतियों, समाजसेवियों,जनप्रतिनिधियों , चिकित्सकों एवं सक्षम लोगों से अपील की कि वो लोग समाज के पिछड़े लोगों का हर सम्भव सहयोग करें।
आयोजक एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरी ओम शर्मा ने कहा कि समाज विकसित और शिक्षित होगा तो राजनीति में भागीदारी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि समाज के विघटित होने का एक मुख्य कारण आपसी और छोटे-छोटे विवाद होते है। ऐसे छोटे-छोटे विवादों के निपटारे के लिए पंच परमेश्वरों की नियुक्ति करते हुए श्याम सुंदर शर्मा, महेंद्र पाल शर्मा,रामचन्द्र शर्मा,ऋषिराम शर्मा, मुनीश शर्मा,राम निवास शर्मा,सर्वेश शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही समाज के लोगों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए विधि सलाहकार समिति का भी गठन किया जिसकी जिम्मेदारी अधिवक्ता संदीप शर्मा, संजय शर्मा, सौरभ शर्मा एवं विपिन मैथिल को दी गई।कार्यक्रम में जिले के अलावा अन्य जनपदों से भी मैथिल ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा
