
मीरजापुर, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में चुनार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात काे पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से एक युवक की माैत हाे गई है। युवक पत्नी काे लेनेे ससुराल आया था।
चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बुधवार काे बताया कि जौगढ़ गांव निवासी तौलन (30) की ससुराल बलुआ बजाहुर गांव में है। वह मायके रह रही पत्नी काे लेने के लिए मंगलवार बीती रात ससुराल आया था। ससुरालियाें ने बताया कि दामाद रात आठ बजे शौच के लिए बाहर गए और अंधेरे में पैर फिसलने से वह पानी भरे एक गड्ढे जा गिरे। दामाद के देर तक न लाैटने पर उनकी खाेजबीन शुरू की गई। काफी तलाश के बाद आधी रात काे उनका शव पानी भरे गड्ढे में मिला। ग्राम प्रधान दुखरन सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे बाहर निकालकर अग्रिम कार्रवाई के लिए पाेस्टमार्टम भेज दिया।
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
