
सोनीपत, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में नगर निगम ने शहर के प्रमुख चौकों को स्वच्छ और
आकर्षक बनाने के लिए अभियान शुरू किया है। चौकों का रखरखाव अब शिक्षण और सामाजिक 11
संस्थाओं को दी गई है।
बुधवार को निगम कार्यालय में मेयर राजीव जैन की अध्यक्षता
में बैठक हुई, जिसमें चौकों के रखरखाव और शहर को सुंदर बनाने के सुझावों पर चर्चा हुई।
संस्थाओं को सहमति पत्र सौंपकर जिम्मेदारी सौंपी गई। मेयर ने कहा कि चौकों पर अक्सर
गंदगी जमा रहती थी। अब संस्थाएं न केवल उनकी देखरेख करेंगी, बल्कि स्वच्छता जागरूकता
भी बढ़ाएंगी।
रखरखाव की जिम्मेदारी इस प्रकार बांटी गई ज्योतिबा फुले चौक
का जैन विद्या मंदिर, छोटू राम चौक का इंडियन स्कूल, नंदी चौक का ऋषिकुल विद्यापीठ,
सुभाष चौक का सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिरंगा व वंदेमातरम चौक का सेफ इंडिया
फाउंडेशन, महाराणा प्रताप चौक का गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, महाराजा अग्रसेन चौक का महाराजा
अग्रसेन समाज कल्याण समिति, देवीलाल व अम्बेडकर चौक का द हिंदू एजुकेशनल सोसाइटी, भगत
सिंह चौक का विजय हाई स्कूल, अरुड जी महाराज चौक का बी.एम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग,
चंद्रशेखर आजाद चौक का स्प्रिंग एरा स्कूल, पंडित श्रीराम शर्मा चौक का ब्राह्मण सभा,
आईटीआई चौक का लिटिल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गीता चौक का जीओ गीता परिवार, परशुराम
चौक का जेकेपी इंटरनेशनल स्कूल और विवेकानंद चौक का विवेकानंद स्कूल रखेगा। बैठक में
कार्यकारी अभियंता अजय निराला और शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रबंधक मौजूद रहे। सभी
ने चौकों को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने की जिम्मेदारी ली।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
