CRIME

हरिओम हत्याकांड का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल बदमाश

रायबरेली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के चर्चित हरिओम हत्याकांड में पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घायल आरोपित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि देर रात डलमऊ पुलिस को सूचना मिली कि हरिओम हत्याकांड का फरार मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि गंगा कटरी क्षेत्र में मौजूद है। सूचना आला अधिकारियों को दी गई। सूचना पर एसओजी टीम, डलमऊ थाना पुलिस और ऊंचाहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देखकर आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें हरिओम हत्याकांड के मुख्य आरोपित दीपक अग्रहरि के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दीपक अग्रहरि हरिओम की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस यह पता कर रही है कि हत्या में और कौन-कौन शामिल था। वारदात के पीछे की असल वजह क्या थी। फरार अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।उल्लेखनीय है कि दो अक्टूबर को चोर समझकर भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हरिओम की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी थी। हरिओम फतेहपुर जनपद का रहने वाला है। मानसिक रूप से अस्वस्थ था। घटना वाले दिन हरिओम ऊंचाहार स्थित अपनी ससुराल जा रहा था, तभी ऊंचाहार के ईश्वरदास पुर गांव के पास ग्रामीणों ने उसे घेर लिया।उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में अभी तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top