
धर्मशाला, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। शाहपुर पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी और सप्लायर को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमृतसर निवासी जगरूप सिंह उर्फ मकसूद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बीते 15 और 16 अक्टूबर की रात को जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने शाहपुर के सारनू में एक बोलेरो कैम्पर (एचपी-53-9810) को रोका था। तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार बैजनाथ निवासी रामदास उर्फ रामू (36) और पालमपुर निवासी राकेश उर्फ सोनू (37) को 50 ग्राम चिट्टे और 34 हजार रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया था।
पंजाब से हो रही थी नशे की सप्लाई
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच के दौरान पुख्ता साक्ष्यों व तकनीकी विश्लेषण से पाया कि दोनों आरोपियों ने पंजाब के अमृतसर क्षेत्र से संम्बध रखने वाले एक व्यक्ति से उपोरक्त चिट्टा खरीदा था।
इसके उपरांत तुरन्त मुख्य सप्लायर को पकड़ने के लिए एक विशेष गुप्त टीम का गठन करके बाहरी राज्य भेजा गया। जो विशेष गुप्त टीम द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्ति का पीछा करते हुए मुख्य स्पलायर आरोपी जगरूप सिंह उर्फ मकसूद पुत्र जंगजीत सिंह निवासी गांव बोपा राय डाकघर बोपा राय खासा तहसील अजनाला जिला अमृतसर पंजाब उम्र 34 साल को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया