Madhya Pradesh

मैहर: BSNL कार्यालय की बाउंड्री गिरने से युवती और गौवंश की मौत

मैहर: BSNL कार्यालय की बाउंड्री गिरने से युवती और गौवंश की मौत

मैहर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश में इस समय कई हिस्‍सों में हो रही लगातार बारिश अब जानलेवा बनती जा रही है। मैहर नगर के वार्ड क्रमांक 14 में गुरूवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां BSNL कार्यालय की जर्जर बाउंड्री दीवार अचानक गिरने से नेहा कपडि़या (17) नाम की एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक गौवंश की भी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। मौके पर तहसीलदार जितेंद्र पटेल और थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि BSNL कार्यालय की यह दीवार पहले से क्षतिग्रस्त थी।

शुक्रवार सुबह सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और विपक्ष के कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे। विधायक ने शोकसंतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि घटना की पूरी जानकारी दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई है, ताकि सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को और उचित सहायता मिल सके। विधायक ने प्रशासन को निर्देश दिए कि इस तरह की लापरवाहियों पर तत्काल कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/हीरेंद्र

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top