
मुरादाबाद, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक निर्यातक के घर से हुई 70 लाख के चोरी की घटना का 16 घंटे के अंदर खुलासा किया। नाैकरानी ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए मालिक के यहां चाेरी की थी।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने पत्रकाराें काे बताया कि आयकर भवन के पीछे रहने वाले निर्यातक रविश खन्ना ने 18 सितम्बर काे घर में हुई लाखाें की चाेरी की शिकायत दर्ज करायी थी। जांच के दाैरान सिविल लाइन थाना पुलिस ने बंगला गांव विष्णु पुरी निवासी ममता को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास जेवर मूर्तियां और 40 हजार रुपये कैश मिले हैं।
पूछताछ में आरोपित महिला ममता ने बताया कि वह बीते तीन माह से रवीश खन्ना की कोठी में सफाई करने का काम करती थी। 15 दिन पहले तबियत खराब होने पर मैने अपनी बेटी को कोठी में सफाई के लिए भेजा था। वहां पर मेरी लड़की ने मालकिन के परफ्यूम, लिपिस्टिक लगा लिये थे जिससे मालकिन ने गुस्से में आकर मेरी बेटी को बहुत खरी-खोटी सुनाई थी। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसने मालकिन से माफी मांगते हुए कहा कि आपको मेरी बेटी को डांटना नही चाहिए था। इस पर मालकिन ने अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मार दिया। मुझे काम से भी निकाल दिया। इसलिए गुस्से में आकर मैने बदला लेने के लिए यह चोरी की है। चोरी मैने अकेले ही की थी तथा चोरी करने के बाद सारा सामान मैं अपने घर ले गयी थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
