Haryana

गुरुग्राम में घर से चोरी करने वाली नौकरानी नोएडा से गिरफ्तार

गुरुग्राम के एक घर में चोरी की आरोपी नौकरानी।

-आरोपी के कब्जा से एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की बाली व 4.17 लाख रुपये बरामद

गुरुग्राम। यहां एक घर से चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जा से एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की बाली व 4.17 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को दो दिन के रिमांड के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार 11 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सदर गुरुग्राम में एक शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि 10 जुलाई 2025 को उसके मकान सेक्टर-47 स्थित उसके मकान में काम करने वाली नौकरानी द्वारा उसके घर से गहने और नगदी चोरी कर ली गई। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी नौकरानी की तलाश शुरू की। अपराध शाखा सेक्टर-43 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उसे 14 जुलाई को नोएडा से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान रोशनी चौहान निवासी गांव खड़पारी, जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा महिला आरोपी को 15 जुलाई को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान उससे गहनता से पूछताछ की गई। रिमांड पर पूछताछ में आरोपी महिला से कुल चार लाख 17 हजार रुपए, एक सोने की चेन व एक जोड़ी सोने की बाली बरामद की गई है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top