Jharkhand

महुआ माजी ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास

सामुदायिक भवन का शिलान्‍यास करते महुआ मांझी

रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने वार्ड संख्या 18 में शुक्रवार को सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर महुआ माजी ने कहा कि क्षेत्रीय विकास और जनता की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और स्थानीय नागरिकों की सुविधा और सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ही इस सामुदायिक भवन का शि‍लान्यास किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि आगे भी रांची नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जाएगा। मौके पर स्थाानीय लोगों ने सांसद महुआ माजी का आभार जताया। लोगों ने उम्मीद जताई कि इस पहल से क्षेत्र के विकास कार्यों को और गति मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सामुदायिक भवन निर्माण का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को बैठक, सामाजिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक सुदृढ़ मंच मिलेगा। यह भवन क्षेत्र की सामाजिक एकता और सहयोग का केंद्र बनेगा।

इस अवसर पर विक्की लोहारा, कुसुम, अक्का, सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी सहित वार्ड 18 के कई लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top