रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । एआईएमआईएम झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने झारखंड प्रदेश कमिटी की घोषणा बुधवार को की गई। इसे लेकर पार्टी की ओर से आधिकारिक पत्र जारी किया गया।
इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व ने संगठन को मज़बूत और व्यापक बनाने के लिए कई नियुक्तियां की हैं।
नई कमिटी में महताब आलम को प्रदेश महासचिव (संगठन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्ति के बाद महताब आलम ने कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि वे अपनी पूरी निष्ठा से संगठन को मज़बूत करने और एआईएमआईएम के विचारों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंंने नई कमिटी के सभी सदस्यों को बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
