Uttar Pradesh

महोबा-खजुराहो ट्रेन को मिले नए मेमू यान, 28 से पटरी पर भरेंगे फर्राटा

महोबा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल की ओर से संचालित महोबा-खजुराहो व खजुराहो-ललितपुर ट्रेन के लिए नए मेमू यान 28 जुलाई से पटरी पर दौड़ेंगे। जिसके लिए ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया गया है। इसके लिए 16 यान झांसी रेल मंडल को मिले हैं। इन आधुनिक कोच में सारी जानकारी डिस्प्ले से उद्घोषणा के साथ मिलेगी।

रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मेमू कोच अभी झांसी से कानपुर, बांदा और आगरा रूट पर ही संचालित किए जा रहे हैं। अब ललितपुर, खजुराहो व महोबा रूट पर मेमू संचालित की जाएगी। जो कि यात्रियों को समय से अपने गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेगी।

रेलवे के द्वारा आईसीएफ के स्थान पर मेमू कोच का इस्तेमाल होगा। एक मेमू ट्रेन में आठ काेच होंगे। कोच में ट्रेन नंबर के साथ आगामी स्टेशन की उद्घोषणा होगी ताकि यात्री आराम से अपने गंतव्य वाले स्टेशन पर उतर सकें। इसके अलावा इसमें आगे और पीछे गार्ड कम मेमू कंट्रोलर भी होगा। इससे ट्रेन को दूसरी दिशा में दौड़ाने के लिए समस्या नहीं होगी।

यह सुविधा 28 जुलाई से यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी। रेलवे की ओर से वर्तमान ट्रेन नंबर 51821 महोबा-खजुराहो का नया नंबर 64649 व वर्तमान ट्रेन नंबर 51822 खजुराहो-महोबा का नया नंबर 64650 किया गया है। इसी तरह खजुराहो-ललितपुर ट्रेन के नंबर भी परिवर्तित किए गए हैं। मेमू यान संचालित होने से महोबावासियों का विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो का सफर और आसान होगा।

विशेष हैं मेमू कोच

मेमू कोच एक विशेष प्रकार की ट्रेन होती है। इसके प्रत्येक कोच में मोटर लगी होती है इसलिए इंजन की आवश्यकता नहीं होती। मेमू कोचों की गति आईसीएफ कोचों की तुलना में थोड़ी अधिक होती है। सुरक्षा विशेषताएं बराबर होती हैं। इनका उपयोग मुख्य रूप से उपनगरीय और छोटी दूरी की यात्राओं के लिए किया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top