CRIME

महोबा: बहनोई ने सोते समय फावड़े से हमलाकर साले को मौत के घाट उतारा

महोबा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के सदर काेतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात बहनाेई ने अपने साले पर फावड़ा से प्रहार कर माैत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आराेपित रात भर कमरे में रखी चारपाई पर बैठा रहा। रविवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर उसने बताया कि हां मैंने ही अपने साले काे मारा है। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई।

सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव रतौली निवासी हाकिम उर्फ मंगल सिंह (60) 10 बीघा भूमि में खेती-किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनाें के मुताबिक, एक सप्ताह पूर्व उसके बहनोई हमीरपुर जिले के गांव मिसरीपुर निवासी राजबहादुर सिंह इलाज के लिए उसके घर पर आकर रुका था। शनिवार की रात भोजन करने के बाद साले-बहनोई कमरे में सो रहे थे। देर रात काे बहनाेई राजबहादुर ने अपने साले हाकिम पर सोते समय फावड़े से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपित पूरी रात शव के पास ही चारपाई पर बैठा रहा। रविवार की सुबह परिजन जब जागे तो हाकिम को खून से सना शव देख उनके होश उड़ गए। पूछने पर बहनोई राजबहादुर ने बताया कि उसने ही फावड़े से साले हाकिम की हत्या की है।

मृतक के भतीजे शैलेंद्र ने बताया कि फूफा राजबहादुर के बेटे जाहिर सिंह का एक साल पहले मौत हो जाने से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। एक सप्ताह पूर्व फूफा गांव में देशी इलाज कराने के लिए आए थे। रात को चाचा और फूफा एक कमरे में सोये थे। घर जाने को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ। इसी के चलते घटना हुई है। सूचना पर पहुंची पसवारा चौकी पुलिस और यूपी 112 पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।

कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह का कहना है कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटना की जांच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

————

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top