
नाहन, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर रोनहाट के समीप धारवा में मंगलवार दोपहर को एक कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई। शिलाई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी08ए5761 में चार लोग शिमला जिला के नेरवा से सवार होकर जिला सिरमौर के कफोटा में अपने रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में आ रहे थे। जब कार मिनस के समीप धारवा में पहुंची, तो कार के बोनट से अचानक धुवां निकालने लगा।
गाड़ी जिला शिमला के नेरवा के समीप शवाला रुसला निवासी लोकेंद्र सिंह के नाम पर है। गाड़ी को लोकेंद्र के पिता प्रेमचंद चला रहे थे, उनके साथ परिवार के तीन अन्य सदस्यों में संदीप, सुशील व जयपाल बैठे थे। प्रेमचंद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि धारवा में अचानक गाड़ी से धुवां निकालने लगा तो उन्होंने गाड़ी रोककर बोनट खोलने से का प्रयास किया। मगर बोनट लॉक हो चुका था और उनकी आंखों के सामने ही पूरी कार आग की चपेट में आ गई। कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार चारों यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए थे, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
प्रेमचंद ने बताया कि उनके बेटे ने गाड़ी वर्ष 2022 में खरीदी थी। अभी कार को 3 वर्ष का समय ही हुआ था। बोनट से अचानक धुवां उठने के बाद कुछ ही मिनटों में पूरी कर जल कर राख हो गई।
उधर शिलाई पुलिस ने प्रेमचंद की शिकायत पर कार जलने का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
