Chhattisgarh

सुकमा : भाजपा नेताओं के संरक्षण में अवैध शराब के अड्डे संचालित किए जा रहे – माहेश्वरी बघेल

जिला कांग्रेस की प्रेसवार्ता

सुकमा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला कांग्रेस अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल ने जिले में गांव-गांव फैले अवैध शराब कारोबार को लेकर भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आज शनिवार काे प्रेसवार्ता में कहा कि जिले में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है और इस पूरे नेटवर्क को भाजपा के ही कुछ स्थानीय नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा नेता शराबबंदी के नाम पर नाटक करते थे, और आरोप लगाते थे। लेकिन आज खुद भाजपा नेता शहरों से लेकर गांव-गांव तक अवैध शराब की दुकानें खुलवाने में शामिल हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सुकमा जिले के कई ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंस रहा है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन तत्काल छापेमारी कर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए और दोषियों पर आपराधिक कार्रवाई करे। माहेश्वरी बघेल ने विशेष रूप से भाजपा जिला सदस्य हुंगा मरकाम और दिलीप पेदी का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि उनके संरक्षण में अवैध शराब के अड्डे संचालित किए जा रहे हैं, जिससे प्रशासनिक कार्रवाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर जिला प्रशासन को शीघ्र ही ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी एसपी कार्यालय और संबंधित पुलिस थानों का घेराव कर उग्र आंदोलन करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top