Jharkhand

व्यवसायियों के लिए सिंगल कम्प्लायंस पोर्टल की महेश पोद्दार ने की मांग

महेश पोद्दार की फोटो

रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आयकर, जीएसटी और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) से जुड़े सभी वैधानिक अनुपालन के लिए सिंगल कम्प्लायंस पोर्टल शुरू करने की शनिवार को मांग की है।

उनका कहना है कि मौजूदा व्यवस्था में व्यवसायियों को इनकम टैक्स, जीएसटी और आरओसी के लिए अलग-अलग पोर्टल पर एक ही डेटा बार-बार दर्ज करना पड़ता है। इससे अनुपालन की लागत बढ़ती है और चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और जीएसटी सलाहकार जैसे पेशेवरों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। इस दोहराव के कारण त्रुटियों और विसंगतियों की संभावना भी बढ़ जाती है। इससे दंडात्मक कार्रवाई का खतरा कई गुना हो जाता है।

पोद्दार ने कहा कि यदि एकीकृत पोर्टल बनाया जाए तो सभी वैधानिक फाइलिंग एक ही जगह पूरी हो सकेगी। इससे प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और त्रुटि-रहित बनेगी। साथ ही समय, मेहनत और लागत की बड़ी बचत होगी और व्यवसायी अपनी फाइलिंग और अनुपालन की स्थिति पर आसानी से नज़र रख सकेंगे।

पोद्दार ने कहा कि जब देश ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, तब यह कदम उद्योग और व्यापार जगत को बड़ी राहत देगा। अलग-अलग पोर्टल के बोझ से मुक्त कर एक सिंगल कम्प्लायंस पोर्टल की शुरुआत अनुपालन का बोझ घटाने, पारदर्शिता बढ़ाने और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी लाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल साबित होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top